मुख्यमंत्री ने इंदौर के सेवाभावियों से फोन पर की बातचीत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दी जारी रही सेवाओं के लिए वहां कार्यरत चिकित्सकों, समाजसेवियों, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। उन्होंने इस बड़ी विपदा के …
लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें इन्दौरवासी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौरवासियों को घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों से अपील की कि टोटल लॉकडाउन का पालन करें, पॉजिटिव लोगों और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सब के इन प्रयासों से कोरोना हारेगा…
मुख्यमंत्री को सहायता कोष के लिये 5 लाख का चैक भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज  शॉपर्स कंस्ट्रक्शन की ओर से  कोरोना से बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपए का चैक  भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग और कम्पनी के प्रतिनिधि श्री भारत शुक्ला, श्री प्रदीप प्रकाश और श्री राजीव शुक्ला उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश
डॉक्टर, नर्स तथा आवश्यक कार्य करने वाले अमले को पर्याप्त सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधा मिल सके, यह सुनिश्चित करें। समस्त संभागीय आयुक्तों का यह दायित्व है कि वे अपने सभी जिलों में समन्वय रखें। यदि आपूर्ति तथा लॉजिस्टिक्स की कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें। उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक सामग्री जैसे सब्ज…
Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हो सकते है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण भोजन की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो ऐसी स्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं आदि को प्रेरित कर भोजन के पैकेट बनवाये जाये एवं वितरण की व्यवस्था की जाये ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी आवश्यक सुवि…
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश
मेले आदि का आयोजन भी अगले 21 दिनों तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का सभी जगह गडाइ्र से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। सामुदायिक निगरानी को बढ़ाया जाये जिससे बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना मिल सके। जिन मरीजों को सामान्य सर्दी-खांसी…